Daily life style

HELLO EVERYONE
मेरा नाम जतिन हैं। रोज की ही तरह आज फिर में लेट उठा मुझे लगा अभी सात बज रहे हैं पर जब समय देखा तो पता चला 8:49 हो चुके थे झट से उठ गया और नहाना चला गया नहाकर जब बाहर आया तो टाइम 9:15 हो चुका था जॉब के लिए आज काफ़ी लेट हो चुका था जल्दी जल्दी मे जॉब पर गया नाश्ता भी नही किया। लेट जॉब पर पोछा जैसे ही अंदर गया सीनियर की तबियत काफी खराब थी तो उनको ब्लड टेस्ट कराना था। उन्होंने मुझे पूछा कोई हे तरी जान पहचान  में उन्होंने मुझसे पूछा कोई है तेरी पहचान में तो मैंने उनसे बोला सर मेरी जान पहचान में तो कोई नहीं है पर एक है जिससे मैंने ब्लड निकलवाया था उसे मैं जानता नहीं हूं पर उनकी अपनी लाइफ है तो उन्होंने बोला उसका नंबर दें मैंने उसका नंबर दिया उन्होंने उनसे फोन पर बात की फोन पर बात करने के बाद उन्होंने रेट लिस्ट जानी रेट लिस्ट में पंप के बाद उन्होंने मुझसे कहा चल ठीक है मैं बताता हूं बाद में तू ने बुला लिया घर में बोल दूंगा तुझे उसके बाद हम बैठे थे तीनों तक कुछ नहीं हुआ ऐसे ही हमारी हंसी मजाक बातें होती रही। दोपहर हो चुकी थी और खाना खाने का समय हो रहा था तो सभी सर ने मुझसे बोला कि खाना ले अपना मैं भी खाना लिया सबने खाना निकाला हम तीनों ने मिल बांट कर खाना खाया साथ में खाना खाने के बाद तभी हमारे पास काम आ गया लैपटॉप पर मारे मेरे हमने देखा आ चुका था तो काम आने के बाद हमने खाना खाया आपने बर्तन रखे उसके बाद मेल चेक कर रहे थे सर मेल चेक करने के बाद उन्होंने बोला कि मेरे पास काफी कम है काफी काम के बाद काम तो होता ही रहेगा साथ में कुछ खा लेते हैं तो हमने मिलकर खीर खाई अपने घर से खीर बना कर लाए थे काफी अच्छी बादाम के साथ में खाने के बाद मैं अपना बाहर चला गया थोड़ा सा खाना खाकर जल्दी आना  मैंने पूछा क्या हुआ सर सर बोल रहे हैं तेरा फोन आ रहा है बात कर ले शायद कुछ जरूरी काम हो तो मैंने फोन देखा तो मेरी वाइफ का फोन आया हुआ था मेरी वाइफ मुझसे पूछ रही थी कि शाम हो चुकी है क्या खाना खाएंगे आप तो मैंने बोला जो आप बनाओ वह मैं खा लूंग यह बोलकर मैंने फोन रख दिया फोन रखने के बाद शाम के बच्चों के साथ मेरी जॉब पर छुट्टी का समय हो रहा था तो मेरी वह बोली कि आज बाहर से कुछ खाने का मन कर रहा है मैंने चलो ठीक है आते हैं और फिर खाने चलेंगे साथ में तुम्हें अपने घर आया जो पर से आकर मैंने बैग रखा मुंह पर दो अपना मेरी वाइफ से थोड़ी बातचीत करी फिर हम थोड़ी घूमने गए हमने साथ में साथ में खाना खाने के बाद हम अपना बैठे बातचीत करी तो यही आज का मेरा दिन समाप्त होता है तो अब जा रहे हैं सोने गुड नाइट आप सभी को 

 thanks 

JATINRAJPUT

YOUTUBER & BLOGGER

Welcome to Jatin rajput website. We're dedicated to providing you the best Storys in the industry, with a focus on dependability, customer service, and unique story characteristic