26 नवंबर 2008 की शाम तक मुंबई हर रोज की तरह - चहलकदमी कर रही थी। शहर के हालात पूरी तरह सामान्य थे। लोग बाजारों में खरीदारी कर रहे थे, कुछ लोग मरीन ड्राइव पर रोज की तरह समुद्र से आ रही ठंडी हवा का लुत्फ ले रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे रात बढ़नी शुरू हुई, वैसे-वैसे मुंबई की सड़कों पर चीख-पुकार भी तेज होती चली गई।


 

JATINRAJPUT

YOUTUBER & BLOGGER

Welcome to Jatin rajput website. We're dedicated to providing you the best Storys in the industry, with a focus on dependability, customer service, and unique story characteristic