जिन्दा आदमी मुर्दा बना सब ने सच मान लिया।

रेप में सजा से बचने के लिए वो मुर्दा बना। बाप ने चिता पर बेटे को लिटा कर फोटो खींची । सबने सच मान लिया ।
‍जिंदा को मुर्दा बनाने की ये रियल कहानी (Real Crime Story) है
बाप पर लगेगी पुरी फिल्म।इसमे एक रेपिस्ट है। उसे सजा से बचाने वाला उसका एक बाप है। जिसने खचद अपने जिंदा बेटे की चिता सजाई और बेटे को मरा बताकर उसपे लेटा दिया। जलने के लिये लकड़ियां का बिल बनवाया। और चिता पर लेटे हुज बेटे की फोटो क्लिक की और सबुत के नाम पर पहले पुलीस को और फीर कोर्ट मे पेश कर दिया।
बाद मे सनसनी खोज मे मामला सामने आया।
बिना देखे सुने आखो पर पट्टी बांधकर जिंदा को मुदऻ बनाने वाले सरकरी अधिकारी वो पुलिस जिसने मुर्दे के झूठे सर्टिफिकेट को सच मान लिया. आखिर में कानून ने भी सबूतों के आधार पर उस जिंदा को मुर्दा समझ लिया और केस भी बंद कर दिया।
ऐसे आरोपी को कडी से कडी सजा मिलनी चाहिए।

JATINRAJPUT

YOUTUBER & BLOGGER

Welcome to Jatin rajput website. We're dedicated to providing you the best Storys in the industry, with a focus on dependability, customer service, and unique story characteristic