शर्ट पर लूप क्यू होता है || जानिए सच

शर्ट के पीछे बना ये कपडे का लूप कोई डिजाईन नही है किस काम आता है यह जानकर होगी हेरानी।
अगर आपको लगता है कि कि शर्ट्स के पीछे बना लूप सिर्फ डिजाइनिंग के लिए होता है, तो बिल्कुल गलत सोच रहे हैं. ऐसा नहीं है. यह लूप किसी तरह का डिजाइन नही होता है. इसको बनाने के पीछे भी एक खास वजह है. दरअसल, शर्ट के पिछलए हिस्से पर बना ये लूप आपकी शर्ट को सिकुड़ने से और उसपर रिंकल्स पड़ने से रोकते है।आपने गौर किया होगा कि हम में से ज्यादातर लोग शर्ट को कॉलर की मदद से टांगते हैं. ऐसा करने से शर्ट के कॉलर पर गंदगी के निशान पड़ जाते हैं. शर्ट के पीछे बना ही लूप इसी निशान को पड़ने से बचाने के लिए हैं.दरअसल, इस लूप शर्ट को टांगने के लिए ही बनाया जाता है।

JATINRAJPUT

YOUTUBER & BLOGGER

Welcome to Jatin rajput website. We're dedicated to providing you the best Storys in the industry, with a focus on dependability, customer service, and unique story characteristic