Name - Mira Rajput
Date of birth - 7/sep/1994
Age - 27
Place of born - Delhi India
Religion - Hindu
मीरा राजपूत का जन्म एवं शुरूआती जीवन
(Birth & Early Life )
मीरा राजपूत का जन्म 7 सितंबर 1994 को दिल्ली शहर के छतरपुर इलाके में हुआ था। उनके पिता, विक्रमादित्य राजपूत, एक व्यवसायी हैं और उनकी माँ, बेला राजपूत, एक गृहिणी हैं। वह तीन बहनों में से दूसरी हैं, जिनमें प्रिया राजपूत तुलशन सबसे बड़ी वाली बहन हैं, और नूरजहां राजपूत वाधवानी सबसे छोटी वाली बहन हैं।
मीरा राजपूत की शिक्षा
( Mira Rajput Education )
मीरा राजपूत ने अपनी स्कूली शिक्षा वसंत वैली स्कूल, नई दिल्ली से की। बाद में उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली में प्रवेश लिया और अंग्रेजी (ऑनर्स) में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। वह काफी होनहार छात्रा थी। उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय की कैट परीक्षा में अंग्रेजी के लिए 10वां स्थान मिला था।
मीरा राजपूतकी शादी, पति
(Mira Rajput Marriage , Husband )
जनवरी 2015 में, उन्होंने अभिनेता शाहिद कपूर से सगाई कर ली , जो उनसे 14 साल बड़े हैं। मीरा राजपूत और शाहिद कपूर के परिवार ‘राधा स्वामी सत्संग ब्यास’ के सदस्य हैं और उन्हें उनके गुरुजी ने एक-दूसरे से मिलवाया था।