HIMALAYAS ADVENTURE

HEMLAYAS SECOND PART

RED FORT

हकीकत नोएडा के ESIC HOSPITAL की

Latest Posts

शहरों में कोविड- 19 संबंधित लॉकडाउन के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं.

JATINRAJPUT

 


26 नवंबर 2008 की शाम तक मुंबई हर रोज की तरह - चहलकदमी कर रही थी। शहर के हालात पूरी तरह सामान्य थे। लोग बाजारों में खरीदारी कर रहे थे, कुछ लोग मरीन ड्राइव पर रोज की तरह समुद्र से आ रही ठंडी हवा का लुत्फ ले रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे रात बढ़नी शुरू हुई, वैसे-वैसे मुंबई की सड़कों पर चीख-पुकार भी तेज होती चली गई।

JATINRAJPUT


 

Reallity of life || ये ही है हकीकत।

JATINRAJPUT
ये पडा है..,
हुस्न, शबाब, जवानी, अभिमान, नफरते, दौलत, शौहरत, ईर्ष्या, छल, तरक्की, लडाई, झगड़े...!!

शर्ट पर लूप क्यू होता है || जानिए सच

JATINRAJPUT
शर्ट के पीछे बना ये कपडे का लूप कोई डिजाईन नही है किस काम आता है यह जानकर होगी हेरानी।
अगर आपको लगता है कि कि शर्ट्स के पीछे बना लूप सिर्फ डिजाइनिंग के लिए होता है, तो बिल्कुल गलत सोच रहे हैं. ऐसा नहीं है. यह लूप किसी तरह का डिजाइन नही होता है. इसको बनाने के पीछे भी एक खास वजह है. दरअसल, शर्ट के पिछलए हिस्से पर बना ये लूप आपकी शर्ट को सिकुड़ने से और उसपर रिंकल्स पड़ने से रोकते है।आपने गौर किया होगा कि हम में से ज्यादातर लोग शर्ट को कॉलर की मदद से टांगते हैं. ऐसा करने से शर्ट के कॉलर पर गंदगी के निशान पड़ जाते हैं. शर्ट के पीछे बना ही लूप इसी निशान को पड़ने से बचाने के लिए हैं.दरअसल, इस लूप शर्ट को टांगने के लिए ही बनाया जाता है।

जिन्दा आदमी मुर्दा बना सब ने सच मान लिया।

JATINRAJPUT
रेप में सजा से बचने के लिए वो मुर्दा बना। बाप ने चिता पर बेटे को लिटा कर फोटो खींची । सबने सच मान लिया ।
‍जिंदा को मुर्दा बनाने की ये रियल कहानी (Real Crime Story) है
बाप पर लगेगी पुरी फिल्म।इसमे एक रेपिस्ट है। उसे सजा से बचाने वाला उसका एक बाप है। जिसने खचद अपने जिंदा बेटे की चिता सजाई और बेटे को मरा बताकर उसपे लेटा दिया। जलने के लिये लकड़ियां का बिल बनवाया। और चिता पर लेटे हुज बेटे की फोटो क्लिक की और सबुत के नाम पर पहले पुलीस को और फीर कोर्ट मे पेश कर दिया।
बाद मे सनसनी खोज मे मामला सामने आया।
बिना देखे सुने आखो पर पट्टी बांधकर जिंदा को मुदऻ बनाने वाले सरकरी अधिकारी वो पुलिस जिसने मुर्दे के झूठे सर्टिफिकेट को सच मान लिया. आखिर में कानून ने भी सबूतों के आधार पर उस जिंदा को मुर्दा समझ लिया और केस भी बंद कर दिया।
ऐसे आरोपी को कडी से कडी सजा मिलनी चाहिए।

Hospital reality Esic #Noida

JATINRAJPUT
आज 12/Nov/2022 है मुझे आज 3 दिन हो गए है मेरा नाम जतिन है मेरी बाईफ यहा तीन दिन से भरती है हा मे बात कर रहा हु ESIC HOSPITAL की जो नोएडा सै-24 मे है आज मे आप सभी को बताता हु़ं‍‍‍। जो मेरे साथ यहा पर हो रहा है मेरी बाईफ को डेंगु हुआ है। यहा पर किसी भी मरीज की देखभाल नही की जाती है जबतक ईंसान पुरी तरह से बिमार ना हो जाए मेरी बाईफ को तीन दिन मे अभी तक बिलकुल भी आराम नही मिला उसके पेट मे पानी भर गया है अभी तक यहा पर कोई भी ऐसी दबाई नही दी जिस्से मेरी बाईफ को आराम पडे। 
अब आपको ईस Esic Hospital की कंडीसन के बारे मे बताता हु।
                                ESIC के बाथरूम 
आप सभी देख ही सकते हो और महीला बारड के बाथरुम को देखो
आप सभी को  ESIC HOSPITAL के हाल केसे लगे मे आप सभी को ये ही बोलूंगा अपने परीबार को सुखी और खूश देखना चाहाते हो तो यहा मत ही आना। 

आदित्य ठाकरे को भारत जोड़ो यात्रा में देख राहुल गांधी ने गले लगा लिया, दोनों को साथ देख महाराष्ट्र के...

JATINRAJPUT
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में महाराष्ट्र में कांग्रेस के सभी सहयोगी दलों के नेता शामिल हो रहे है। शुक्रवार को शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की है। एक दिन पहले एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाण ने पदयात्रा में हिस्सा लिया 

Bharat Jodo Yatra joined by Aaditya Thackeray: राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे भारत जोड़ो यात्रा ने शुक्रवार को 65वें दिन में प्रवेश किया। दो महीना से अधिक समय हो गए इस यात्रा ने बीते दिनों महाराष्ट्र में प्रवेश किया था। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे ने भी शुक्रवार को 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होकर पदयात्रा किया। ठाकरे, हिंगोली के कलामनुरी में पदयात्रा के दौरान पहुंचे। 

नांदेड़ जिला से यात्रा के पहुंचते ही ठाकरे भी पहुंचे

भारत जोड़ो यात्रा, शुक्रवार को नांदेड़ जिला से हिंगोली में प्रवेश किया। हिंगोली के कलामनुरी पहुंचने पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे भी पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेता आत्मीय ढंग से गले मिले। बातचीत के साथ साथ यात्रा भी चलती रही। इस पदयात्रा में आदित्य ठाकरे के सहयोगी शिवसेना नेता अंबादास दानवे, पूर्व विधायक सचिन अहीर भी शामिल हुए। दानवे, विधान परिषद में विपक्ष के नेता भी हैं। 

राहुल गांधी और आदित्य ठाकरे एक साथ पहली बार पदयात्रा में...

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे काफी देर तक एक साथ यात्रा में साथ साथ चले। दोनों नेता पहली बार एक साथ पदयात्रा कर रहे हैं। दोनों नेताओं को देखकर लोगों और समर्थकों में भी भारी उत्साह देखने को मिला। सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ दोनों नेताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रही थी। दोनों से हाथ मिला रही थी और जमकर नारेबाजी होती रही।

हिंगोली में प्रवेश करते ही फूल बरसाकर स्वागत

नांदेड़ के अर्धपुर तालुका के सेनी गांव में भारत जोड़ो यात्रा के पहुंचते ही फूल बरसाए गए। यात्रा ने चोरम्बा फाटा में हिंगोली जिले में प्रवेश किया है। यहां बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चों ने स्वागत किया और फूल मालाओं से नेताओं को लाद दिया। स्वागत में हाथी को सजाकर लाया गया था। हिंगोली में पूर्व सैनिकों का समूह भी राहुल गांधी से मिलने पहुंचा था। 22 की संख्या में पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से 'वन रैंक वन पेंशन' (ओआरओ) को लागू करने संबंधी अपनी मांगपत्र को सौंपा। पूर्व सैनिक साहेबराव ने कहा कि हमें लगता है कि कांग्रेस इस मांग (ओआरओपी) को पूरा कर सकती है।

महाराष्ट्र में कांग्रेस के सभी सहयोगी दल होंगे शामिल

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में महाराष्ट्र में कांग्रेस के सभी सहयोगी दलों के नेता शामिल हो रहे है। शुक्रवार को शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की है। एक दिन पहले एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाण ने पदयात्रा में हिस्सा लिया। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार स्वास्थ्य कारणों से भारत जोड़ो हिस्सा में नहीं पहुंच सके हैं। पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे भी शामिल हो सकते हैं।

Why should you not be happy on India overtaking UK economy? GDP in simple terms

JATINRAJPUT
इंडिया यूके को पीछे छोड़कर बन गया है वर्ल्ड के 5 लार्जेस्ट इकोनोमी अब ये लार्जेस्ट एकोनोमी का मत्लब कया है कया इंडया जयादा पाबरफुल या जयादा रीच बन गया है एकोनोमी के साइज को मेजर करते है GDP से GDP कया है गिरोस डोमेस्टिक प्रोडक्ट आसान सबदो मे GDP हमारे चारो तरफ है | इंडिया मे कुछ लोग प्रोडक्ट बनाते है जेसे की टिबी कार अग्रिकुल्चर का सामान साबुन सफ टूथपेस्ट ये सब और कुछ लोग अपनी  सर्विसेस बेचते है डोकटर लायर और इंडिया मे जितने भी नौकरी कर रहे  किसी भी तरह की ईन सब गुढ और सर्विसेस के बेलीयू को अगर हम एढ कर लेंगे तो यह बन जाएगा इस देश का GDP आसान सबदो मे इंडिया की सारी इनकम को हम एढ करेंगे तो वो बन जाएगा  इंडिया का GDP. कोटक बेंक के चेयरमैन ने कहा 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में हमारे औपनिवेशिक शासक यूके को पछाड़ने के लिए भारत के लिए गर्व का क्षण: भारत $3.5trn बनाम UK $3.2trn। लेकिन जनसंख्या भाजक की एक वास्तविकता की जाँच: भारत: 1.4 bn बनाम UK.068 bn। इसलिए, प्रति व्यक्ति जीडीपी हम $2,500 बनाम $47,000 पर। हमारे पास जाने के लिए मील हैं... चलो इस पर रहें! इंडिया का GDP पर परन है 2500$ और यूके का 47000$ कयू कयूकि इंडिया की पापयूलेसन जयादा है इंडिया का एक आदमी यूके के कमपेरीजन मे बीस गुना कम कमाता है हम रेस मे थोडा आगे नीकले  है मगर और भी आगे निकलना अभी बाकी है 

THANKS FOR READING

History of Taj mehal || mumtaj death story

JATINRAJPUT
Taj mehal 
ताज महल को मुगल शासक साहज शाहजहाँ ने अपनी तिसरी बेगम मुमताज के गुजर जाने के बाद उनकी याद मे बनबाया था! 
ताज महल कहा पर है 
ताज महल भारत के उत्तर प्रदेश के आगरा सहर मे यमुना नदी के किनारे बनाया गया है! 
ताज महल को बनने में कितना समय लगा 
ताज महल का निमार्ण 1631 मे सूरु हुआ थ और 1653 मे पुरा हुआ करिब 22 साल लगे थे! ताज महल को बनाने के लिए 20 हजार मजदुर लगे थे।?ताज महल के निर्माण के लिए शाहजहां ने अफगानी आर्किटेक्ट उस्ताद अहमद लाहौरी को लगाया था। ताज महल को बनाने में लगभग 32 करोड़ रूपये लगे थे अगर ताज महल अब बनबाया जाएगा तो इसमें 700 करोड के आस पास का खरचा आएगा! 
Mumtaj death story
1 दिन शाहजहां मीरा बाजार में घूम रहे थे तभी उनकी नजर वहां खड़ी एक लड़की पर पड़ी वह कुछ सिल्क का सामान बेच रही थी मुमताज की खूबसूरती शाहजहां के दिमाग में इस तरह बस गई कि वह उसका पीछा करने लगे कुछ समय बाद शाहजहां को पता चला कि जिस लड़की का वह पीछा कर रहे हैं उसका नाम अर्जुमंद बानो बेगम है जो कि उनकी मां और नूरजहां की रिश्तेदार है  शाहजहां का प्यार इस कदर परवान चढ़ चुका था कि वह खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने तुरंत अपने पिता राजा जहांगीर के सामने अर्जुमंद से शादी करने की ख्वाहिश जाहिर की बेटे के प्यार को जांजगीर नजरअंदाज नहीं कर पाए और उन्होंने इस शादी के लिए हां कह दिया हालांकि मुमताज शाहजहां की चौथी पत्नी थी लेकिन कहा जाता है शाहजहां का उनके साथ एक खास लगाब था शाहजहां और मुमताज के 13 बच्चे हो चुके थे और मुमताज अब 14 बे बच्चे को जन्म देने वाली थी 13 बच्चों को जन्म देने के कारण मुमताज सारिक रूप से काफी कमजोर हो चुकी थी जैसे प्रसव नजदीक आया उसी दौरान ढक्कन में खान जहां लोधी के विद्रोह को काबू करने के लिए शाहजहां को बुरहानपुर जाना था उस समय मुमताज गर्भवती थी शाहजहां मुमताज से बेहद प्यार करता था वह मुमताज को छोड़कर दूर नहीं जाना चाहते थे मुमताज गर्भवती होने के बावजूद शाहजहां उसे आगरा से 787 किलोमीटर दूर बुरहानपुर ले गया यहां सैनिक अभियान चल रहा था लंबी यात्रा की वजह से मुमताज बुरी तरह थक गई थी और इसका असर उसके गर्व पर भी पड़ा मुमताज को अब दिक्कत होने शुरू होने लगी उसे मुमताज की खराब हालत की सूचना मिली इस दौरान वह मुमताज के पास नहीं गया उसने दाइऔ को भेजने के निर्देश दिए 16 जून 1631 की रात मुमताज को प्रसव पीड़ा बढ़ गई मुमताज मंगलवार की सुबह से बुधवार की आधी रात तक दर्द से बुरी तरह परेशान रही शाही हकीम वजीर खान उसके पास मौजूद था वह पहले भी प्रसव के दौरान रह चुका था 30 घंटे के लंबे दर्द के बाद मुमताज ने आधी रात को एक बेटी गौहर आरा को जन्म दिया लेकिन मुमताज बेहाल थे बच्चे के जन्म के बाद मुमताज बुरी तरह कांपने लगी और उसकी पिंडलियां ठंडी पड़ने लगी दाइयां और हकीम मुमताज के शरीर से हो रहे अत्याधिक रक्त को नहीं रोक सके वह तड़प रही थ इधर शाहजहां ने अपने कमरे से कहीं संदेश बहा भेजें लेकिन कोई लौट कर नहीं आया और रात काफी हो चुकी थी आघी से ज्यादा का वक्त हो चुका था शाहजहां ने खुद हरम में जाने का फैसला किया तभी उसके पास संदेश आया कि वेगम ठीक है लेकिन काफी थकी हुई है बच्ची को जन्म देने के बाद मुमताज गहरी नींद में चली गई है उन्हें परेशान ना किया जाए इसी दौरान तड़प रही मुमताज ने अपनी बेटी जहांआरा को शाहजहां के पास बुलाने को भेजा शाहजहां सोने ही वाले थे कि उनकी बेटी जहांआरा वहां पहुंच गई जब शाहजहां हरम पहुंचे तो वहां उन्होंने हम ममताज को हकीमो से घिरा हुआ पाया मुमताज झटपटा रही थी वह मौत के करीब थी बादशाह की आवाज सुनकर मुमताज ने अपनी आंखें खोली मुमताज की आंखों में आंसू भरे हुए थे शाहजहां मुमताज के सिर के पास बैठ गए मुमताज ने आखरी वक्त पर शाहजहां से 2 वादे लिए पहला वादा शादी ना करने को लेकर था जबकि दूसरा वादा एक ऐसा मकबरा बनाने को था जो अनोखा हो इसके कुछ देर बाद सुबह से पहले मुमताज के प्राडं निकल गए जब रानी की मौत हुई तो बह अपने चालिसबे साल मे थी उनके 14 बच्चे थे जीनमे 8 लडके और 6 लडकियां थी मुमताज की देख भाल करने बाली सती उनबीस ने उनके अमृत शरीर को रुई के पाॅच कपड़ो मे लपेट दिया  इस्लामिक हिरासतो के बावजूद उसकी मौत पर महीलाए बुरी तरह रोकर शौक जताती रही मुमताज की मौत से बादशाह ही नही पुरा बुरहानपुर गंभीर हो गया था किले की दिबारे औरतो के रोने की आबाज से भर भरा उठी थी मुमताज के शव को ताप्ती नदी के किनारे जेन बाग मे अस्ताई रूप से दफन कर दिया गया मुमताज के मौत के 12 साल बाद शव को आगरा के निमाडा धिन ताज महल मे दफन कर दिया गया 17 जून 1631 को अपने चोदहबे बच्चे को जन्म देने के दोरान प्रशव पिडा से मुमताज की मौत हो गयी.

JATIN RAJPUT